View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3329 | Date: 23-Mar-19991999-03-231999-03-23पता नहीं, कोई नहीं कह सकता, आनेवाली पल में क्या होगाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pata-nahim-koi-nahim-kaha-sakata-anevali-pala-mem-kya-hogaपता नहीं, कोई नहीं कह सकता, आनेवाली पल में क्या होगा,
पर इतना कह सकते हैं हम कि मिलेगा हमें नया मौका,
अपने आपको जानने का, अपने आपको समझने का मौका।
समझले ये पहले तो ठीक है, वरना खाना पड़ेगा धोखा,
कोई अपनाये या ना अपनाये, बात को मेरी मानना होगा,
अंजान हम हर पल से, कि ना जाने क्या सहना होगा ,
कुछभी हो इससे पहले, अपने आपको हमें संभालना होगा,
फिर क्या फायदा कुछ करके जब हाथमें ना कुछ होगा ।
करले बंदगी तू रबकी, कि सबकुछ तुझे संभालना होगा ,
आने वाले पल से हैरान परेशान नहीं, तुझे खुश रहना होगा ।
पता नहीं, कोई नहीं कह सकता, आनेवाली पल में क्या होगा