View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4103 | Date: 14-Apr-20012001-04-14जब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बातhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-tera-hai-hamako-satha-daranevali-nahim-koi-bataजब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बात,

करते जाना है, करते जाना है, अपने कर्मों को आज ।

जब तूने बताई है राह, चलना है हमारा काज,

तो चलते जाना है, चलते जना है, मंज़िल के पास ।

है पास तू बहुत, फिरभी हमको फाँसला है मिटाना,

क्या कहें हम कि कहते कहते चुप हो जाना।

कदम कदम पर नहीं देना हमको शंका का रे साथ,

विश्वास की लेके रे श्वास चलना है हमको आज।

पल बदलने से पहले कहीं बदले ना अपने अंदाज,

राज सारे दिलके जाने तू, फिर भी तुझसे कहना है आकर तेरे पास ।

जब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बात

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बात,

करते जाना है, करते जाना है, अपने कर्मों को आज ।

जब तूने बताई है राह, चलना है हमारा काज,

तो चलते जाना है, चलते जना है, मंज़िल के पास ।

है पास तू बहुत, फिरभी हमको फाँसला है मिटाना,

क्या कहें हम कि कहते कहते चुप हो जाना।

कदम कदम पर नहीं देना हमको शंका का रे साथ,

विश्वास की लेके रे श्वास चलना है हमको आज।

पल बदलने से पहले कहीं बदले ना अपने अंदाज,

राज सारे दिलके जाने तू, फिर भी तुझसे कहना है आकर तेरे पास ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jaba tērā hai hamakō sātha, ḍaranēvālī nahīṁ kōī bāta,

karatē jānā hai, karatē jānā hai, apanē karmōṁ kō āja ।

jaba tūnē batāī hai rāha, calanā hai hamārā kāja,

tō calatē jānā hai, calatē janā hai, maṁja़ila kē pāsa ।

hai pāsa tū bahuta, phirabhī hamakō phām̐salā hai miṭānā,

kyā kahēṁ hama ki kahatē kahatē cupa hō jānā।

kadama kadama para nahīṁ dēnā hamakō śaṁkā kā rē sātha,

viśvāsa kī lēkē rē śvāsa calanā hai hamakō āja।

pala badalanē sē pahalē kahīṁ badalē nā apanē aṁdāja,

rāja sārē dilakē jānē tū, phira bhī tujhasē kahanā hai ākara tērē pāsa ।