View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4103 | Date: 14-Apr-20012001-04-142001-04-14जब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बातSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-tera-hai-hamako-satha-daranevali-nahim-koi-bataजब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बात,
करते जाना है, करते जाना है, अपने कर्मों को आज ।
जब तूने बताई है राह, चलना है हमारा काज,
तो चलते जाना है, चलते जना है, मंज़िल के पास ।
है पास तू बहुत, फिरभी हमको फाँसला है मिटाना,
क्या कहें हम कि कहते कहते चुप हो जाना।
कदम कदम पर नहीं देना हमको शंका का रे साथ,
विश्वास की लेके रे श्वास चलना है हमको आज।
पल बदलने से पहले कहीं बदले ना अपने अंदाज,
राज सारे दिलके जाने तू, फिर भी तुझसे कहना है आकर तेरे पास ।
जब तेरा है हमको साथ, डरनेवाली नहीं कोई बात