View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1345 | Date: 21-Aug-19951995-08-211995-08-21फिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गयाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=phida-ho-gaya-phida-ho-gaya-maim-to-phida-ho-gayaफिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गया,
तेरी अदाओं पर ऐ खुदा, मैं तो फिदा हो गया।
होते हुए मुझमें कमजोरियाँ, ना किया जिक्र तुमने मेरी कमजोरी का,
ना होते हुए फिर भी दिया वही अपनी कमजोरियों का बयान,
देख तेरी ये बैर से जलते दिल को भी जब तुमने प्यार से गले लगा लिया,
सुनी मेरी फरियाद तुमने, ना होते हुए कोई गुनाह तेरा।
ना की कभी फरियाद इस बात की तेरी वह हँसी पर ऐ ...
दी हो या ना दी हो किसीने तुझे पर तुमने सबको पनाह दी देख,
ना रखा बाकी किसीको, अपनी प्यार भरी चादर सबको ओढा दी,
किसीने की के ना की पर तुमने अपनी प्यार भरी बात सबके पास दोहरादी देखकर।
फिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गया