View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3338 | Date: 26-Mar-19991999-03-261999-03-26प्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pyara-se-rahana-sada-hansate-hansate-yahi-tu-kahata-haiप्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता है,
मेरी नाराजगी को अक्सर तू कम कर देता है ।
ना समझ पाऊँ कभी मैं कुछ, तो तू समझा देता है,
रोक टोक कर नहीं बड़ी सहजता से तू सब कह देता है ।
कहता है तू कुछ इस तरह से मुझे, सोचने पर मजबूर कर देता है,
कि मेरे अवगुणों को तू धीरे धीरे मिटा देता है ।
मिटाकर सारे अभाव दिल में, विशालता तू भरता जाता है,
धीरे धीरे तू हमे हर हालातमें जीना सीखाता है ।
हमारे हर व्यवहार को तू सुधारता रहता है,
बड़ी सहजता से हँसकर तू हमे सबकुछ कह देता है ।
प्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता है