View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3338 | Date: 26-Mar-19991999-03-26प्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pyara-se-rahana-sada-hansate-hansate-yahi-tu-kahata-haiप्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता है,

मेरी नाराजगी को अक्सर तू कम कर देता है ।

ना समझ पाऊँ कभी मैं कुछ, तो तू समझा देता है,

रोक टोक कर नहीं बड़ी सहजता से तू सब कह देता है ।

कहता है तू कुछ इस तरह से मुझे, सोचने पर मजबूर कर देता है,

कि मेरे अवगुणों को तू धीरे धीरे मिटा देता है ।

मिटाकर सारे अभाव दिल में, विशालता तू भरता जाता है,

धीरे धीरे तू हमे हर हालातमें जीना सीखाता है ।

हमारे हर व्यवहार को तू सुधारता रहता है,

बड़ी सहजता से हँसकर तू हमे सबकुछ कह देता है ।

प्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
प्यार से रहना सदा हँसते हँसाते यही तू कहता है,

मेरी नाराजगी को अक्सर तू कम कर देता है ।

ना समझ पाऊँ कभी मैं कुछ, तो तू समझा देता है,

रोक टोक कर नहीं बड़ी सहजता से तू सब कह देता है ।

कहता है तू कुछ इस तरह से मुझे, सोचने पर मजबूर कर देता है,

कि मेरे अवगुणों को तू धीरे धीरे मिटा देता है ।

मिटाकर सारे अभाव दिल में, विशालता तू भरता जाता है,

धीरे धीरे तू हमे हर हालातमें जीना सीखाता है ।

हमारे हर व्यवहार को तू सुधारता रहता है,

बड़ी सहजता से हँसकर तू हमे सबकुछ कह देता है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


pyāra sē rahanā sadā ham̐satē ham̐sātē yahī tū kahatā hai,

mērī nārājagī kō aksara tū kama kara dētā hai ।

nā samajha pāūm̐ kabhī maiṁ kucha, tō tū samajhā dētā hai,

rōka ṭōka kara nahīṁ baḍa़ī sahajatā sē tū saba kaha dētā hai ।

kahatā hai tū kucha isa taraha sē mujhē, sōcanē para majabūra kara dētā hai,

ki mērē avaguṇōṁ kō tū dhīrē dhīrē miṭā dētā hai ।

miṭākara sārē abhāva dila mēṁ, viśālatā tū bharatā jātā hai,

dhīrē dhīrē tū hamē hara hālātamēṁ jīnā sīkhātā hai ।

hamārē hara vyavahāra kō tū sudhāratā rahatā hai,

baḍa़ī sahajatā sē ham̐sakara tū hamē sabakucha kaha dētā hai ।