View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 911 | Date: 10-Aug-19941994-08-101994-08-10रूठ़ गई तबीयत हमसे, तो ऐसा लगा हमको जैसेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rutha-gai-tabiyata-hamase-to-aisa-laga-hamako-jaiseरूठ़ गई तबीयत हमसे, तो ऐसा लगा हमको जैसे,
रूठ़ गए सारे रिश्ते नाते हमसे, रूठ़ गए सब हमसे।
फिर भी ना जाने क्यों हम चलते रहे उनके पीछे,
कभी वे नाराज हुए, कभी खफा हुए हम उनसे, फिर भी ........
जान-पहचान बढ़ाते रहे हम ऐसे, बहती हुई साँसों के संग,
रूक गई कई हमारी साँसे, लगने लगे अनजाने खुद से, फिर भी ........
कभी हुए हम उनके, कभी हुए वे तो हमारे,
आए दुःखभरी पल तो साथ छूट़ गए सबके, फिर भी ........
कारवाँ यह हमारा चलता रहा बस कुछ ऐसे,
कभी वे तो कभी हम, ना जाने क्यों चलते रहे उनके पीछे?
रूठ़ गई तबीयत हमसे, तो ऐसा लगा हमको जैसे