View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2723 | Date: 20-Sep-19981998-09-201998-09-20सहे है तुमने हमारे सारे सितम हँसकर, के दिल को इसका एहसास हो रहा हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=sahe-hai-tumane-hamare-sare-sitama-hansakara-ke-dila-ko-isaka-ehasasaसहे है तुमने हमारे सारे सितम हँसकर, के दिल को इसका एहसास हो रहा है,
ढाए है हमने क्या-क्या सितम, आज इसका एहसास हो रहा है ।
कभी ना कहा तुमने हमसे के हमने जो संग तेरे व्यवहार किया है ।
सहा सबकुछ बड़े प्यार से, ना होठों पर कभी जिक्र आने दिया है ।
ना की कोई फरियाद, ना ही कोई गिला किया है, एहसास इसका हो रहा है ।
तोड़ा दिल हमने कई बार तेरा फिर भी कभी तुमने अपना दर्द ना दिखाया है ।
कभी ठुकराया तुझे, कभी अपनाया, पर तेरा प्यार तो वह ही रहा है ।
ना आया फर्क तेरे प्यार में, के इस बात का एहसास आज हो रहा है ।
हमारे हर गुनाह तो माफ करके तुमने हमें बड़े प्यार से अपनाया है ।
ऐ खुदा तेरी इसी अदा ने आज हमारे दिल में दीवानगी का असर जगाया है ।
सहे है तुमने हमारे सारे सितम हँसकर, के दिल को इसका एहसास हो रहा है