View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4874 | Date: 01-Sep-20202020-09-012020-09-01तेरा प्यार कोई इत्तफाक नहीं, तेरी रहमत कोई इत्तफाक नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tera-pyara-koi-ittaphaka-nahim-teri-rahamata-koi-ittaphaka-nahimतेरा प्यार कोई इत्तफाक नहीं, तेरी रहमत कोई इत्तफाक नहीं,
नजर से नजर मिलना इत्तफाक हो सकता है ।
तेरे दिल में बसना कोई इत्तफाक नहीं, तेरा प्यार कोई इत्तफाक नहीं,
रूह को सुकून पाना कोई इत्तफाक नहीं, तेरी इनायत इत्तफाक नहीं,
चाहत तेरी बरसती है, सबके लिये सदा जहाँ में,
पर पाना इसको और इसमें रहना कोई इत्तफाक नहीं ।
प्रभु तू कोई इत्तफाक नहीं, हकीकत है तू इस जहाँ की,
साथ मिल जाये तेरा ये कोई इत्तफाक नहीं।
दुआ में उठे हाथ तू बरसाये अपनी रहमतों की बरसात,
तेरे सजदे में सर झुकाना इत्तफाक नहीं, तेरा प्यार ...
तेरा प्यार कोई इत्तफाक नहीं, तेरी रहमत कोई इत्तफाक नहीं