Home » All Hymns » इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है
  1. Home
  2. All Hymns
  3. इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है
Hymn No. 4875 | Date: 01-Sep-20202020-09-01इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=inayata-teri-sabako-apane-kabila-bana-hi-deti-haiइनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है,
रहमत तेरी रुह को जगा ही देती है ।
तू ही तू है इस जहाँ में समझ उसकी समझा ही देती है,
मुहोब्बत तेरी हमें अपने पास बुला ही लेती है ।
इबादत तेरी हमें अपने काबिल बना ही देती है,
रूह हमारी, याद करते करते तुझे सुकून पा ही लेती है,
तेरी याद हमें तेरी खुशबू से भर ही देती है ।
Text Size
इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है
इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है,
रहमत तेरी रुह को जगा ही देती है ।
तू ही तू है इस जहाँ में समझ उसकी समझा ही देती है,
मुहोब्बत तेरी हमें अपने पास बुला ही लेती है ।
इबादत तेरी हमें अपने काबिल बना ही देती है,
रूह हमारी, याद करते करते तुझे सुकून पा ही लेती है,
तेरी याद हमें तेरी खुशबू से भर ही देती है ।

Lyrics in English
ināyata tērī sabakō apanē kābila banā hī dētī hai,
rahamata tērī ruha kō jagā hī dētī hai ।
tū hī tū hai isa jahām̐ mēṁ samajha usakī samajhā hī dētī hai,
muhōbbata tērī hamēṁ apanē pāsa bulā hī lētī hai ।
ibādata tērī hamēṁ apanē kābila banā hī dētī hai,
rūha hamārī, yāda karatē karatē tujhē sukūna pā hī lētī hai,
tērī yāda hamēṁ tērī khuśabū sē bhara hī dētī hai ।