तेरे मेरे बीच में कौन आएगा, आएगा वो जगह नहीं पाएगा,
मेरा प्यार है तेरे लिए, तेरा प्यार है इस जहान के लिए,
प्यार को ही देख पाएगा, प्यार के बिना वहाँ कुछ और नहीं रह पाएगा
तन, बदन के ढूंढे लाखों बहाने, एक भी बहाना वहाँ ठहर नहीं पाएगा
जीवन को रंगीन बनाएगा, सुनहरे पल वो लाएगा
दिल में और कोई तो न रह पाएगा, प्यार तो प्यार को पनाह दे पाएगा
सुधर जाएगा, महक जाएगा, दिल बदन वो प्यार में होता चला जायेगा
जो देख पाएगा प्यार को नजर से उसका बदन तो महकता जाएगा
चाहत है प्यार की प्यार से, प्यार के लिए, वो बिना प्यार तो रह नहीं पाएगा
करे फरियाद चाहे कितनी भी, प्यार को प्यार से सहलाएगा ।
- संत श्री अल्पा माँ