View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4107 | Date: 27-Apr-20012001-04-272001-04-27तेरे प्यार में सदा हम मस्त रहें .....(2)Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-pyara-mem-sada-hama-masta-rahemतेरे प्यार में सदा हम मस्त रहें .....(2)
चाहे जीवन में रहे हम फुरसत में या फिर कोई काज में व्यस्त रहें,
ना कभी हम जीवन में त्रस्त रहें कि तेरे प्यार में सदा हम मस्त रहें,
चाहते है आशिष तेरे दिल के सदा खुदा के तेरे प्यार में मस्त रहें,
खोकर दुनियवी व्यवहार में भी हम ना खोये कि तेरे प्यार में मस्त रहें,
तेरी मस्ती को करते रहे याद चाहें हम कितने भी व्यस्त रहें,
तेरे प्यार की दौलत पा कर हम तो सदा सदा तंदुरस्त रहें,
ना लेते रहे सदा तेरा नाम के कष्ट का ना स्मरण रहें,
प्यार में खुदा हम तो हर हमेशा पूरी तरह से व्यस्त रहें,
भूले चाहे सबकुछ ना भूलें तेरी मस्ती कि हम सदा अलमस्त रहें ।
तेरे प्यार में सदा हम मस्त रहें .....(2)