View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4108 | Date: 28-Apr-20012001-04-282001-04-28अपने आपको जगाओ, ना तुम यूँ सो जाया करोSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apane-apako-jagao-na-tuma-yum-so-jaya-karoअपने आपको जगाओ, ना तुम यूँ सो जाया करो,
माया के मीठे स्वप्न में, ना तुम यूँ खो जाया करो ।
मिलाओ नजरों को अपने आप से, यूँ नजरें ना चुराया करो,
ख्वाब को हकीकत मानकर यूँ ना तुम खो जाया करो ।
अज्ञानता के अंधकार में तुम यूँ न सोया करो,
जब जागृत रहना है हरपल फिर ना यूँ खोया करो ।
सत्य असत्य के बीच ही तू यूँ ना सदा रहा करो,
हर राह को समझ कर अपनी मंज़िल यूँ ना भटका करो ।
छोड़ो औरों की अपने आपको धोखे में ना रखा करो,
खुदाई की खिदमत से मिलता है सबकुछ, उससे ना छुड़ाया करो ।
अपने आपको जगाओ, ना तुम यूँ सो जाया करो