View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3326 | Date: 18-Mar-19991999-03-181999-03-18तेरी नजरों का हमपर हुआ करम, तो टूटा हमारा सारा भरमSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-najarom-ka-hamapara-hua-karama-to-tuta-hamara-sara-bharamaतेरी नजरों का हमपर हुआ करम, तो टूटा हमारा सारा भरम,
कि जिसे तोड़ना मुश्किल था मेरे लिये, उसे तोड़ा तूने ऐ सनम।
रहा महफूज मैं तो, फिर यूँ तो किस्मत ने ढाए मुझपर लाखों सितम।
दिल को मिला चैन, जब नजरों का नजरों से हुआ संगम,
सूखी किस्मत पर हमारी, जैसे बरस पड़ी शबनम।
पाई खुशी हमने इस जहां की, कि हमसे रूठ गया गम,
किया प्यार तूने इतना हमसे, कि भर गये हमारे खाली दामन ।
जान पाये दुनियादारी के भेद को, पाया जब प्यार तेरा सनम,
भक्ति जगाई दिलमें ऐसे, कि भूल गये हम अपना तनमन,
धीरे धीरे बढ़ते गये आगे, कि पहुँचने को तेरे पास ऐ सनम ।
तेरी नजरों का हमपर हुआ करम, तो टूटा हमारा सारा भरम