Home » All Hymns » जब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगा
  1. Home
  2. All Hymns
  3. जब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगा
Hymn No. 2724 | Date: 20-Sep-19981998-09-20जब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-tu-tera-mana-muje-arpana-kara-paega-taba-tu-tanava-mukta-ho-jaegaजब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगा,
ऐ बंदे भूलकर सारी चंचलता, जब तू मुझमें स्थिर हो जाएगा, तब तू शांत हो जाएगा ।
कह रहा हूँ जो मैं तुझे, वह तू कर पाएगा, तो तेरा जीवन सँवर जाएगा,
छोड़कर दुःख-दर्द भरे नगमें, मेरे भजन में जब मन लगाएगा, तब तू मुक्ति पाएगा ।
सारी चिंता को जब तू मुझे सौंप पाएगा, तब तू झूमने लग जाएगा,
चैन-बेचैनी तो खेल है जीवन का, पीछा इसे छूडा ना पाएगा ।
पर तेरी साँसों में मेरा स्मरण बस जाएगा, आनंद तब तू पाएगा,
कह रहा हूँ मैं जो बातें तुझसे वह करके देख के अनुभव तुझे मिल जाएगा,
नही जानता जिस हकीकत को तू , के उस हकीकत को तू जान जाएगा ।
Text Size
जब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगा
जब तू तेरा मन मुझे अर्पण कर पाएगा, तब तू तनाव मुक्त हो जाएगा,
ऐ बंदे भूलकर सारी चंचलता, जब तू मुझमें स्थिर हो जाएगा, तब तू शांत हो जाएगा ।
कह रहा हूँ जो मैं तुझे, वह तू कर पाएगा, तो तेरा जीवन सँवर जाएगा,
छोड़कर दुःख-दर्द भरे नगमें, मेरे भजन में जब मन लगाएगा, तब तू मुक्ति पाएगा ।
सारी चिंता को जब तू मुझे सौंप पाएगा, तब तू झूमने लग जाएगा,
चैन-बेचैनी तो खेल है जीवन का, पीछा इसे छूडा ना पाएगा ।
पर तेरी साँसों में मेरा स्मरण बस जाएगा, आनंद तब तू पाएगा,
कह रहा हूँ मैं जो बातें तुझसे वह करके देख के अनुभव तुझे मिल जाएगा,
नही जानता जिस हकीकत को तू , के उस हकीकत को तू जान जाएगा ।

Lyrics in English
jaba tū tērā mana mujhē arpaṇa kara pāēgā, taba tū tanāva mukta hō jāēgā,
ai baṁdē bhūlakara sārī caṁcalatā, jaba tū mujhamēṁ sthira hō jāēgā, taba tū śāṁta hō jāēgā ।
kaha rahā hūm̐ jō maiṁ tujhē, vaha tū kara pāēgā, tō tērā jīvana sam̐vara jāēgā,
chōḍa़kara duḥkha-darda bharē nagamēṁ, mērē bhajana mēṁ jaba mana lagāēgā, taba tū mukti pāēgā ।
sārī ciṁtā kō jaba tū mujhē sauṁpa pāēgā, taba tū jhūmanē laga jāēgā,
caina-bēcainī tō khēla hai jīvana kā, pīchā isē chūḍā nā pāēgā ।
para tērī sām̐sōṁ mēṁ mērā smaraṇa basa jāēgā, ānaṁda taba tū pāēgā,
kaha rahā hūm̐ maiṁ jō bātēṁ tujhasē vaha karakē dēkha kē anubhava tujhē mila jāēgā,
nahī jānatā jisa hakīkata kō tū , kē usa hakīkata kō tū jāna jāēgā ।