View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4113 | Date: 05-May-20012001-05-052001-05-05चलो नामुमकीन कहते नहीं हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chalo-namumakina-kahate-nahim-haiचलो नामुमकीन कहते नहीं है,
तेरे नाजो अंदाज को बयाँ करना मुश्किल है मुश्किल है,
लेता है तूही इम्तहान और तूही सफलता देता है,
विकट संजोगों की सफर कराकर तू प्यार अपना बरसाता है,
कि गोद लेकर अपनी हमें मन चाहा वर तू देता है ।
तेरे दिल की गहराई तक पहुँचना मुश्किल है,
खयाल रखता है तू पूरा हमारा, फिरभी अजनबी सा रहता है ।
तेरे जलवों को जानना बड़ा मुश्किल होता है,
चाहे कोई नेक आये या फिर मुफलिश, प्यार सबको तू करता है ।
अहसास दिलाकर तू ना जाने कहाँ ले जाता है,
तिरछी नज़र, तिरछी चाल वही तेरे नाजो अंदाज,
कभी होश दे जाये तो कभी होश उड़ा जाते हैं ।
चलो नामुमकीन कहते नहीं है