View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1797 | Date: 05-Oct-19961996-10-051996-10-05चाहे कोई जाने या ना जाने, पर तू अनजान नहीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-koi-jane-ya-na-jane-para-tu-anajana-nahiचाहे कोई जाने या ना जाने, पर तू अनजान नही,
मेरे भावों से, मेरे खयालों से, मेरे विचारों से, तू अनजान नही।
फिर भी करे अनजानो सा बर्ताव, ये बात तेरी हमें भाती नही।
करना तुझे जो भी तू कर, पर हमसे कभी तू रूठना नही।
ना जाना इतना दूर हमसे, कि हम पुकारे और तू सुने नही।
बस रहना हरदम पास हमारे, फिर हमें कोई कमी नहीं।
यही जानकर मिल जाएगा सुकून दिल को, कि तुझसे कुच छूपा नही।
कमी होगी हमारे प्यार में, फिर भी तेरे प्यार के बिना हम रहे सकते नही।
ना है अब डर कोई मुझे, जब तेरी जान से कुछ अनजान नही।
चाहे कोई जाने या ना जाने, पर तू अनजान नही