View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1793 | Date: 03-Oct-19961996-10-031996-10-03हाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवालेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hathom-para-mere-nagame-banakara-sajanevale-dilamem-mere-pyara-banakaraहाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवाले,
कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले (2)
जा रहे तू दूर हमसे इस तरह, कि आखिर हम तो है तेरे चाहने वाले, तो फिर कभी ...
हमारी हर बात कि फिक्र करने वाले, कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले, तो फिर कभी ...
रह गई हो अगर कोई कमी हम में, तो फिर आजमाकर हमें तू देख ले|
कर दे पूरी कमी हमारी, तू मिटा दे सारे अवगुण दिल से हमारे, ओ गुणों के रखवाले, तो फिर कभी ...
मुझ में हिम्मत और विश्वास बनकर रहनेवाले, सारे संकटों से मुझे बचाने वाले, कभी ...
कभी तो सादगी अपनाओं, हमें हर वक्त सताने वाले, कभी तो कर ...
मेरी मस्ती में और मेरी मुस्कुराहट़ में, आनंद बनकर रहनेवाले कभी
एक भूले भटके हुए राही को सच्ची राह दिखानेवाले, कभी ...
ना करना हो तो ना सही अपनेआप को मेरे हवाले, फिर मेरी हर साँस को अपने में समा ले
हाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवाले