View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1793 | Date: 03-Oct-19961996-10-03हाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवालेhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hathom-para-mere-nagame-banakara-sajanevale-dilamem-mere-pyara-banakaraहाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवाले,

कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले (2)

जा रहे तू दूर हमसे इस तरह, कि आखिर हम तो है तेरे चाहने वाले, तो फिर कभी ...

हमारी हर बात कि फिक्र करने वाले, कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले, तो फिर कभी ...

रह गई हो अगर कोई कमी हम में, तो फिर आजमाकर हमें तू देख ले|

कर दे पूरी कमी हमारी, तू मिटा दे सारे अवगुण दिल से हमारे, ओ गुणों के रखवाले, तो फिर कभी ...

मुझ में हिम्मत और विश्वास बनकर रहनेवाले, सारे संकटों से मुझे बचाने वाले, कभी ...

कभी तो सादगी अपनाओं, हमें हर वक्त सताने वाले, कभी तो कर ...

मेरी मस्ती में और मेरी मुस्कुराहट़ में, आनंद बनकर रहनेवाले कभी

एक भूले भटके हुए राही को सच्ची राह दिखानेवाले, कभी ...

ना करना हो तो ना सही अपनेआप को मेरे हवाले, फिर मेरी हर साँस को अपने में समा ले

हाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवाले

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हाथों पर मेरे नगमे बनकर सजनेवाले, दिलमें मेरे प्यार बनकर रहनेवाले,

कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले (2)

जा रहे तू दूर हमसे इस तरह, कि आखिर हम तो है तेरे चाहने वाले, तो फिर कभी ...

हमारी हर बात कि फिक्र करने वाले, कभी तो कर तू अपनेआप को मेरे हवाले, तो फिर कभी ...

रह गई हो अगर कोई कमी हम में, तो फिर आजमाकर हमें तू देख ले|

कर दे पूरी कमी हमारी, तू मिटा दे सारे अवगुण दिल से हमारे, ओ गुणों के रखवाले, तो फिर कभी ...

मुझ में हिम्मत और विश्वास बनकर रहनेवाले, सारे संकटों से मुझे बचाने वाले, कभी ...

कभी तो सादगी अपनाओं, हमें हर वक्त सताने वाले, कभी तो कर ...

मेरी मस्ती में और मेरी मुस्कुराहट़ में, आनंद बनकर रहनेवाले कभी

एक भूले भटके हुए राही को सच्ची राह दिखानेवाले, कभी ...

ना करना हो तो ना सही अपनेआप को मेरे हवाले, फिर मेरी हर साँस को अपने में समा ले



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hāthōṁ para mērē nagamē banakara sajanēvālē, dilamēṁ mērē pyāra banakara rahanēvālē,

kabhī tō kara tū apanēāpa kō mērē havālē (2)

jā rahē tū dūra hamasē isa taraha, ki ākhira hama tō hai tērē cāhanē vālē, tō phira kabhī ...

hamārī hara bāta ki phikra karanē vālē, kabhī tō kara tū apanēāpa kō mērē havālē, tō phira kabhī ...

raha gaī hō agara kōī kamī hama mēṁ, tō phira ājamākara hamēṁ tū dēkha lē|

kara dē pūrī kamī hamārī, tū miṭā dē sārē avaguṇa dila sē hamārē, ō guṇōṁ kē rakhavālē, tō phira kabhī ...

mujha mēṁ himmata aura viśvāsa banakara rahanēvālē, sārē saṁkaṭōṁ sē mujhē bacānē vālē, kabhī ...

kabhī tō sādagī apanāōṁ, hamēṁ hara vakta satānē vālē, kabhī tō kara ...

mērī mastī mēṁ aura mērī muskurāhaṭa़ mēṁ, ānaṁda banakara rahanēvālē kabhī

ēka bhūlē bhaṭakē huē rāhī kō saccī rāha dikhānēvālē, kabhī ...

nā karanā hō tō nā sahī apanēāpa kō mērē havālē, phira mērī hara sām̐sa kō apanē mēṁ samā lē
Explanation in English Increase Font Decrease Font

Those who live as my love in the heart, who are adorned with my songs on their lips

Do hand yourself over to me..... (2)

You are going away from us in such a way that after all we are your loved ones then sometime...

Those who care for everything about us, do ever hand yourself over to me...

If there is any deficiency in us, then try again and see us.

Let us erase all our shortcomings, may you erase all the demerits from the heart, the keepers of our virtues.

The one who saves us from all the troubles & lives as courage and faith in me...

Sometimes adopt simplicity, always harassing us...

Who lived in my fun and smile as joy

The one who shows the true path to a forgotten and misguided traveller sometimes...

If you don't want to do it, don't hand yourself over to me then take my every breath in you