View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4130 | Date: 25-May-20012001-05-252001-05-25खयाल खुद का खुद को परेशान करे, खुदा इसमें तू क्या करेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khayala-khuda-ka-khuda-ko-pareshana-kare-khuda-isameखयाल खुद का खुद को परेशान करे, खुदा इसमें तू क्या करे,
तुझे करने लायक हम जहाँ कुछ ना छोडें, खुदा वहाँ तू क्या करे,
बेचारगी का दामन हम अपने आप पर लपेटे, इसमें तू क्या करे,
करने वाला है खुदा सबकुछ तू, पर अहंकार को हम ना छोड़े तो तू क्या करे,
हम अपनी इच्छाओं के आधीन रह जाते, इसमें खुदा तू क्या करे,
माया के मोह में भूले स्मरण तेरा, इसमें खुदा तू क्या करे, खयाल खुदा .....
दुःख दर्द को खुद ही गले लगायें और रोये तो खुदा तू क्या करे,
पाना चाहें सबकुछ जीवन में, बिना यत्न-प्रयत्न के तो कैसे पायें,
बैठे बैठे ही बनना चाहें महाराजा हम दुनिया के कैसे बनें,
खुदा तुझे हम अपने आप से जुदा ही समझें, जुदा ही गिनें तू क्या करे ।
खयाल खुद का खुद को परेशान करे, खुदा इसमें तू क्या करे