View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3293 | Date: 10-Mar-19991999-03-101999-03-10कब तक कोई तेरे आँसू पोंछेगा केSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaba-taka-koi-tere-ansu-ponchhega-keकब तक कोई तेरे आँसू पोंछेगा के,
अपने आँसू आप ही तुझे पोंछने होंगे के,
पोंछकर आँसू जीवन में तुझे मुस्कुराना सीखना होगा ।
हकिकतों का करके सामना इनसे समझौता करना होगा,
कल्पनाओं की राहों से कभी बाहर भी निकलना होगा।
अपने सपनों को सच करने के लिए प्रखर पुरुषार्थ करना होगा,
किसी और को नही, खुद को ही खुद का सहारा बनना होगा ।
हिम्मत से और प्यार से हमें जीवन में आगे बढ़ना होगा,
सच्चाई जानकर रोना नही, सच्चाई जानकर समझना होगा।
बिखेरनी नही अपनी शक्ति आँसू में, के शक्ति को समाना होगा,
इसी शक्ति का सहारा लेकर जीवन में हमें आगे बढ़ना होगा ।
कब तक कोई तेरे आँसू पोंछेगा के