View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3014 | Date: 26-Nov-19981998-11-26कोई दुःखी अपने दुःख को आँसुओं की श्रद्धांजली दे रहा हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=koi-duhkhi-apane-duhkha-ko-ansuom-ki-shraddhanjali-de-raha-haiकोई दुःखी अपने दुःख को आँसुओं की श्रद्धांजली दे रहा है,

कोई सुखी अपनी मस्ती पर मुस्कुरा रहा है,

के आखिर इस दुनिया में रखा ही क्या है?

कोई अपनी दौलत के नशे में चूर, मान -अपमान सब भूला है,

कोई अपनी रूप-सौंदर्य का दीदार करके खुश हो रहा है ।

जिसको देखो वह पल दो पल की खुशी में खेल रहा है,

के आखिर इस दुनिया में रखा ही क्या है?

कोई जल रही है चाहत की चिंगारी, के सबको जलाना सोच रहा है,

अगन-अगन बस चारों और, ना कुछ और है,

के क्या करे मोह लगा के इस दुनिया से, के इस दुनिया में रखा क्या है ?

कोई दुःखी अपने दुःख को आँसुओं की श्रद्धांजली दे रहा है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
कोई दुःखी अपने दुःख को आँसुओं की श्रद्धांजली दे रहा है,

कोई सुखी अपनी मस्ती पर मुस्कुरा रहा है,

के आखिर इस दुनिया में रखा ही क्या है?

कोई अपनी दौलत के नशे में चूर, मान -अपमान सब भूला है,

कोई अपनी रूप-सौंदर्य का दीदार करके खुश हो रहा है ।

जिसको देखो वह पल दो पल की खुशी में खेल रहा है,

के आखिर इस दुनिया में रखा ही क्या है?

कोई जल रही है चाहत की चिंगारी, के सबको जलाना सोच रहा है,

अगन-अगन बस चारों और, ना कुछ और है,

के क्या करे मोह लगा के इस दुनिया से, के इस दुनिया में रखा क्या है ?



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


kōī duḥkhī apanē duḥkha kō ām̐suōṁ kī śraddhāṁjalī dē rahā hai,

kōī sukhī apanī mastī para muskurā rahā hai,

kē ākhira isa duniyā mēṁ rakhā hī kyā hai?

kōī apanī daulata kē naśē mēṁ cūra, māna -apamāna saba bhūlā hai,

kōī apanī rūpa-sauṁdarya kā dīdāra karakē khuśa hō rahā hai ।

jisakō dēkhō vaha pala dō pala kī khuśī mēṁ khēla rahā hai,

kē ākhira isa duniyā mēṁ rakhā hī kyā hai?

kōī jala rahī hai cāhata kī ciṁgārī, kē sabakō jalānā sōca rahā hai,

agana-agana basa cārōṁ aura, nā kucha aura hai,

kē kyā karē mōha lagā kē isa duniyā sē, kē isa duniyā mēṁ rakhā kyā hai ?