View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3285 | Date: 06-Mar-19991999-03-061999-03-06मदहोश तेरी नजर ने मुझे मदहोशी का जाम पिला दियाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=madahosha-teri-najara-ne-muje-madahoshi-ka-jama-pila-diyaमदहोश तेरी नजर ने मुझे मदहोशी का जाम पिला दिया,
लड़खड़ाते मेरे कदमों को सँभलना सीखा दिया।
भुलाए ना भूले ऐसे दर्दे-दास्ताँ को पल में भूला दिया,
भला वह नजर के हमें उसने जन्नत का सुख दे दिया ।
रोम-रोम में हमारी मोहब्बत को जिंदा कर दिया,
क्या कहे हम के हमारा किस्सा तमाम कर दिया ।
बेहोशी से बाहर निकालकर मुझे मदहोशी में मदहोश कर दिया,
चाहत थी दिल की, के आज दिलने दिल को सुन लिया,
अधूरे जज्बातों को आज किनारे तक पहुँचा दिया ।
मदहोश तेरी नजर ने मुझे मदहोशी का जाम पिला दिया