View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3282 | Date: 05-Mar-19991999-03-051999-03-05मेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mere-dila-mem-meri-ankhom-mem-eka-teri-hi-tasvira-haiमेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर है,
तेरी पनाह में रहना अब यही तकदीर है ।
तेरी मोहब्बत को जिंदगी अपनी बनाऊँ यही जुस्तजू है,
के ऐ खुदा ! तुझे पाना है के यही मेरी आरजू है ।
पाया प्यार तेरा, ये तेरी इनायत है,
पल-पल अब बढ़ानी हमें, अपने दिल में तेरी चाहत है ।
तेरे शरण में रहे सदा हम बस ना कुछ उम्मीद है,
सारी उम्मीदों को तुझपर न्योछावर करे, यही दिल की चाहत है ।
तेरा प्यार पाना अपनी तो यही इबादत है,
चाहत को मुकाम तक पहुँचाना ऐ खुदा! ये तेरी आदत है ।
मेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर है