View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3282 | Date: 05-Mar-19991999-03-05मेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mere-dila-mem-meri-ankhom-mem-eka-teri-hi-tasvira-haiमेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर है,

तेरी पनाह में रहना अब यही तकदीर है ।

तेरी मोहब्बत को जिंदगी अपनी बनाऊँ यही जुस्तजू है,

के ऐ खुदा ! तुझे पाना है के यही मेरी आरजू है ।

पाया प्यार तेरा, ये तेरी इनायत है,

पल-पल अब बढ़ानी हमें, अपने दिल में तेरी चाहत है ।

तेरे शरण में रहे सदा हम बस ना कुछ उम्मीद है,

सारी उम्मीदों को तुझपर न्योछावर करे, यही दिल की चाहत है ।

तेरा प्यार पाना अपनी तो यही इबादत है,

चाहत को मुकाम तक पहुँचाना ऐ खुदा! ये तेरी आदत है ।

मेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मेरे दिल में, मेरी आँखों में एक तेरी ही तस्वीर है,

तेरी पनाह में रहना अब यही तकदीर है ।

तेरी मोहब्बत को जिंदगी अपनी बनाऊँ यही जुस्तजू है,

के ऐ खुदा ! तुझे पाना है के यही मेरी आरजू है ।

पाया प्यार तेरा, ये तेरी इनायत है,

पल-पल अब बढ़ानी हमें, अपने दिल में तेरी चाहत है ।

तेरे शरण में रहे सदा हम बस ना कुछ उम्मीद है,

सारी उम्मीदों को तुझपर न्योछावर करे, यही दिल की चाहत है ।

तेरा प्यार पाना अपनी तो यही इबादत है,

चाहत को मुकाम तक पहुँचाना ऐ खुदा! ये तेरी आदत है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


mērē dila mēṁ, mērī ām̐khōṁ mēṁ ēka tērī hī tasvīra hai,

tērī panāha mēṁ rahanā aba yahī takadīra hai ।

tērī mōhabbata kō jiṁdagī apanī banāūm̐ yahī justajū hai,

kē ai khudā ! tujhē pānā hai kē yahī mērī ārajū hai ।

pāyā pyāra tērā, yē tērī ināyata hai,

pala-pala aba baḍha़ānī hamēṁ, apanē dila mēṁ tērī cāhata hai ।

tērē śaraṇa mēṁ rahē sadā hama basa nā kucha ummīda hai,

sārī ummīdōṁ kō tujhapara nyōchāvara karē, yahī dila kī cāhata hai ।

tērā pyāra pānā apanī tō yahī ibādata hai,

cāhata kō mukāma taka pahum̐cānā ai khudā! yē tērī ādata hai ।